Chapter: दूसरा अधिकार
Page#:
Paragraph #:
YouTube link: https://www.youtube.com/live/hKUzRXtBB_c?si=5YEWFkOV4Z1rpNgB
Summary:
एक शब्द में उत्तर दीजिए
1. अटवी का क्या अर्थ है और किसे कहा गया है?
- घना जंगल संसार को
2. संसार में किस रूपी अंधेरा है?
-मिथ्यात्व
3. ग्रंथ में सूर्य की उपाधि किसे दी है?
- तीर्थंकर भगवान को
4. दिव्या ध्वनि कहां से खिरती है?
- भगवान के श्री मुख से
5. अंग प्रकीर्णक का उद्योत किसने किया?
- गंधराचार्य ने
रिक्त स्थान के पूर्ति करो
1. —---- से —----- की परंपरा प्रवृत्ति है ?
-ग्रंथ ,ग्रंथों
2. —---- आट्वी में नाना प्रकार के जीव नाना प्रकार के दुखों से पीड़ित है।
-संसार
3. —----- रूप करने से मोक्ष का मार्ग प्रकाशित हुआ।
-दिव्यध्वनि
4. —------- के उदय से भगवान के शरीर के पुद्गल दिव्यध्वनि रूप परिणामित होते हैं।
-अघाती कर्मों
5. —------ के कारण तड़प तड़प कर जीव संसार आटवीं मैं दुख सहते हैं।
-मिथ्या अंधकार
सही गलत में जवाब दीजिए
1. केवली भगवान की इच्छा से मोक्ष मार्ग प्रकाशित होता है?
- गलत
2. भगवान के सर्वांग से दिव्या ध्वनि खिरति है?
-गलत
3. केवली भगवान के शरीर रूप पुद्गल दिव्याधनी रूप परिणम होते हैं?
-सही
4. मिथ्या रूपी अंधकार में संसार आटवीं से पार नहीं हुआ जा सकता?
-गलत
5. दिव्यध्वनि से आचार्य आदि ने ग्रंथो की परंपरा चलाई है?
-सही
No comments:
Post a Comment