Monday, January 22, 2024

Class Date: 18-1-24
Chapter: दूसरा अधिकार 
Page#: 
Paragraph #:
YouTube link: https://www.youtube.com/live/5_Vk5KpirBk?si=6nC3DS5WgwZvam_d
Summary:



प्रश्न १ – मिथ्या शब्द की रचना कैसे हुई?

उत्तर – जीव और शरीर दोनो को मिला कर एक करना मिथुन कहलाता है, मिथुन शब्द से मिथ्या शब्द बना |

प्रश्न २ – ममत्व करना पूर्णतः गलत नहीं है । क्यों ?

उत्तर – जो अपना हो उससे ममत्व हानिकारक नहीं। अपना ना होने पर भी ममत्व भाव करना समस्यदायी है ।

प्रश्न ३ – अपना क्या है यह जानने के ४ नियम बताए ।

उत्तर – 
१ अपना केवल वह है, जो सदा काल से अपने साथ है ।
२ जो अपना है वह अपने से बाहर नहीं हो सकता ।
३ कोई किसी अन्य का नहीं हो सकता क्योंकि सभी केवल अपने ही हो सकते है ।
४ अन्य पदार्थ कभी उत्तर नही देते की वह आपके है । 

प्रश्न ४ – अन्य पदार्थ किसे माने ? 

उत्तर – जिनके अस्तित्व में आपके स्वामित्व का अभाव हो वे सदा अन्य पदार्थ कहलाते है ।

प्रश्न ५ – जहां अपनत्व होता है वही _____ और ______ होता है ।

उत्तर – कर्तत्व, भोगत्रत्व ।

प्रश्न ६ – स्वजनों में अपनत्व भाव न हुए बिना जीवन कैसे जिया जाए ?

उत्तर – सभी को केवल व्यवहार से अपना मानते हुए ।

प्रश्न ७ – चेतन और अचेतन वस्तु का एक – एक उदाहरण दीजिए ।

उत्तर – कुटुंब – चेतन वस्तु । धन – संपत्ति अचेतन वस्तु ।


Notes Written By Shraddha Jain.

No comments: