Chapter: दूसरा अधिकार
Page#: 38
Paragraph #: 2&3
YouTube link: https://www.youtube.com/live/qYQhkRlrves?si=uAwAmFyGOc-7vPye
Summary:
रिक्त स्थान भरो-
(1)______धातु का भाव______, मतलब दो को मिलाकर एक करने रूप मिथ्या भाव है।
Ans- ( मिथ् , युगल)
② प्राप्त पर्याय में______, ________, ______ तीनो का एकसाथ अनुभव आता है।
Ans- (ज्ञानादिक, रागादिक, वर्णादिक)
3 क्रोधादिक हास्यादिक भाव_____है, मिटाने लायक है ।
Ans- (बीमारी)
4- _________ को ही अपना नही कह रहे फिर शरीर को अपना कैसे कहे।
Ans- (राग द्वेष)
(5) अपने से भिन्न चेतन अचेतन वस्तुओ मे -ये मेरे है, मेरे अनुसार चले ऐसी _______बुद्घि होती है।
Ans- (ममकार)
⑥ मिथ्यात्व के उदय मे _______और ________बुद्धि पाई जाती है।
Ans- (एकत्व, ममत्व)
7) मिथ्यात्व के नष्ट होने पर_____ठीक हुआ है। बाहरी आचरण वैसा ही रहता ।
Ans- (मानना)
सही गलत बताए-
① ज्ञान कम ज्यादा होना मिथ्यात्व नहीं है।
Ans- (√)
② हंसना, रोना, गुस्सा आना मिथ्यात्व के उदय से होता है।
Ans- (X)
3) स्वभाव और परभाव का विवेक नही होना, मिथ्यात्व के उदय से होता है।
Ans- (सही)
④ क्रोधादिक Emotions बीमारी है।
Ans- (सही)
⑤ मिथ्यात्व के नष्ट होने पर गुस्सा नही आता है।
Ans- (X)
(6)सम्यक दृष्टि फौज में भर्ती नहीं हो सकता है।
Ans- ( X)
(7) मिथ्यात्व कर्म के उदय में स्व पर का विवेक करने पर मिथ्यात्व कर्म छूट जाता है।
Ans- (सही)
(8) मां बाप का मिलना मिथ्यात्व का फल है ।
Ans- (गलत)
(9) अपने से प्रत्यक्ष भिन्न पदार्थ अपने अनुसार परिणमित नही होते।
Ans- (सही)
⑩ अपने को अनादि निधन मानना भय पैदा होने का कारण है।
Ans- (X)
प्रश्न उत्तर लिखिए-
प्रश्न-एकत्व बुद्धि किसे कहते है ?
उत्तर - ज्ञानादिक, रागादिक ,वर्णादिक में एक जैसी अहम् बुद्धि करना एकत्व बुद्धि है। मिथ्यात्व के उदय के कारण है।
प्रश्न- ममत्व बुद्धि किसे कहते है?
उत्तर - अपने से प्रत्यक्ष भिन्न चेतन (कुटुम्बादि)अचेतन (धन, घट) पदार्थों में, ये मेरे हैं' और मेरे अनुसार चलें ऐसी बुद्धि को ममत्व बुद्धि कहते है।
No comments:
Post a Comment