Chapter: पहला अधिकार
Page#: 16
Paragraph #: 2 , 3 & 4
YouTube link:
Summary:
https://www.youtube.com/live/cQLhaAzL4Qg?si=piDW9RLPifPLNynX
रिक्त स्थान भरो-
*1* . जिसको अपने अथार्थ स्वरूप का अनुभव ना हुआ हो वह __________से ही वक्ता होता हैं।
*उत्तर- पद्धति*
*2* . सच्चे वक्ता द्वारा ही ___________ सच्चे जिन धर्म का स्वरूप प्रगट किया जा सकता है।
*उत्तर - अध्यात्म रसमय*
*3*. 14 विद्याओं में भी पहले __________ प्रधान कही गई है।
*उत्तर - अध्यात्म विद्या*
सही /गलत बताइए -
*1*. जो जिन धर्म का मर्म जानता है वो पद्धति से ही वक्ता होता है। ( )
*उत्तर- (गलत)*
*2* सच्चा वक्तापना होने का संबंध आत्मज्ञानी होने से ही है। ( )
*उत्तर - ( सही)*
*3* त-त्वार्थ श्रद्धान हुए बिना भी सच्चे वक्ता को आत्मज्ञान की प्राप्ति हो जाती है ( )
*उत्तर [गलत* ]
*4* .मन पर्यय ज्ञान किसी वक्ता का सामान्य गुण होता है। ( )
*उत्तर (गलत)*
*5* . जिन धर्म के रहस्य को वही वक्ता जानता है जो अध्यात्म रस का रसिया होता है ।( )
*उत्तर ( सही)*
*(3)*
बहुवैकल्पिक प्रश्न -
*1* महान वक्ता मे गुण होने चाहिए ।
अ ] बुद्धि ऋद्धि के धारक हो
[ब] अवधि मन: पर्यय ज्ञान के धारक हो
(स )केवल ज्ञान के धारक हो
(द) ये सभी
*उत्तर - (द* )
*2* . दोहा पाहुड़ के अनुसार मूर्ख वक्ता कौन है ;
(अ). जो केवल शब्दो मे सन्तुष्ट है,
(ब) जो केवल अर्थ में सन्तुष्ट है;
(स) जो शब्द व अर्थ दोनो में ही संतुष्ट है
(द)जो परमार्थ को जानता है।
*उत्तर - (स)*
एक शब्द मे उत्तर दो -
*1* .किसके बिना वक्ता आत्म ज्ञान से शून्य ही माना जाएगा।
*उत्तर*- आगम ज्ञान,तत्वार्थ श्रद्धान और सयंमभाव के अभाव में।
*2* दोहा पाहुड के अनुसार सच्चा पंडित कौन है ?
*उत्तर* - जो परमार्थ को जानता है।
*3* महान वक्ता का संयोग ना मिलने पर किनसे शास्त्र सुनना चाहिए?
*उत्तर* - श्रद्धानादिक गुणों के धारी वक्ताओं से।
Short Answers -
1. जिन धर्म का मर्म / रहस्य कौन जान सकता है?
*उत्तर* : *1* जिसे आत्मज्ञान हुआ हो ,
*2* अध्यात्म रस का रसिया हो
*3* . जो परमार्थ को जानता हो
*4* . जो आगम ज्ञान, तत्वार्थ श्रद्धान,संयम भाव से युक्त हो
No comments:
Post a Comment