Chapter: पहला अधिकार
Page#: 15 & 16
Paragraph #: pg no. 15 (5) & pg no. 16 (1 , 2 [half] )
YouTube link:
Summary:
https://www.youtube.com/live/tL0Ps9k7Wsg?si=rbG2PoBQBDjOz5nE
सही गलत में उत्तर दीजिए-
1) वकता का विशेष लक्षण उसका बुद्धिमान होना है।
Ans- (गलत)
2) वक्ता का एक गुण उसका उपशमी होना है।
Ans-(सही)
3) आत्मानुशासन ग्रंथ में वक्ता के विशेष लक्षणों को भी कहा है।
Ans-(सही)
4) गणी अर्थात् गणधर देव होता है।
Ans- (गलत)
5) जो बुद्धिमान है वही पूर्ण रूप से वक्ता है।
Ans-(गलत )
रिक्त स्थानों की पूर्ति करिए-
1) व्याकरण______ तथा बड़े बड़े शासत्रो का विशेष ज्ञान वक्ता का ____लक्षण है।
Ans- (न्यायादिक, विशेष)
2) शास्त्र वह है जो____का हित करने वाले हो ।
Ans-(जीवो)
3) प्रश्न करने से पहले ही जिसने उत्तर देखा हो वह______ का गुण है!
Ans- (वक्ता)
4) वक्ता____प्रवृत्ति नही करता है।
Ans-(लोकनिद्य)
5) वक्ता_____होता है।
Ans-(लोकमान्य)
सही जोड़ी मिलाओ-
1) प्रश्नसहः [A] जो बुद्धिमान हो
2) प्रशमवान् [B] प्रतिभावान हो
3) प्रतिभापर: [C]जिसकी आशा अस्त हो गई हो
4) प्रास्ताश: [D] कषाय जिसकी कम हो
5) प्राज्ञ: [E]प्रश्नो को सहने वाला
उत्तर:- (1) > E, (2) >D, (3) >B, (4) >C, (5) > A
संक्षेप में उत्तर दीजिए-
1) वक्ता का विशेष लक्षण क्या है?
उतर:- जिसे व्याकरण - नयायादिक तथा बड़े-बड़े जैन शास्त्रों का विशेष ज्ञान हो!
2) वक्ता कैसा होना चाहिए ?
उत्तर:- जिसका कुल हीन न हो, अंग हीन न लहो, स्वर भंग न हो, मिष्ट वचन हो, प्रभुत्व हो, जो लोक मे मान्य हो ।
सही विकल्प चुनिए-
1) श्रोता कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. 10.
2) वक्ता कैसा होना चाहिए।
(A) जिसका कुल हीन हो
(B) जिसका स्वर भंग हो
(c) जो अंग हीन हो
(D)जिसका प्रभुत्व हो
उत्तर- D. (जिसका प्रभुत्व हो)
3) प्राज्ञ: अर्थात् होता है
A) बुद्धिमान
B) प्राप्ति
C) वक्ता
D) आत्मा
उत्तर: -A) बुद्धिमान
4) वक्ता का विशेष लक्षण है
A) आत्म लीनता
B) सर्वज्ञता
c) व्याकरण का ज्ञान
D) धनवान
उत्तर:-(c) व्याकरण का ज्ञान
5) प्रास्ताश: अर्थात् होता है।
A) शास्त्रों का रहस्य
B) कांतिमान
C) बाहुल्यता
D) आशा जिसके अस्त हो गई हो
Ans. (D) आशा जिसके अस्त हो गई
No comments:
Post a Comment