Thursday, November 2, 2023

Class Date: 12-10-23
Chapter: पहला अधिकार 
Page#: 9
Paragraph #: 1,2 &3
YouTube link: https://www.youtube.com/live/WuH_zo2JckU?si=SMEwi9gtPNcThDr9
Summary:

 बहुवैकल्पिक प्रश्न -


1. इनमें से कौन देवों के प्रकार है ?

(a) व्यंतर देव

(b) ज्योतिषि देव

(c) वैमानिक देव

(d) भवनवासी देव

(e)उपरोक्त सभी

Ans, उपरोक्त सभी


2. कौन से प्रकार के देव मनुष्यों की सहायता नहीं करते ?

(a) ज्योतिषि देव

(b) महादेव

(c) वैमानिक देव

(d) भवनवासी देव

Ans: महादेव

3. जीवो को सुख दुख होने का प्रबल कारण है,

(a) धन

(b) मकान

(c) पुत्र

(d) अपने कर्म का उदय

Ans अपने कर्म का उदय

 रिक्त स्थान भरें -


(a) जीवों के कर्म के उदय के अनुसार ________ बनते हैं ।

उत्तर _ बाह्य निमित्त

(b) जिस जीव का पापोदय हो उसे देवादिक के द्वारा ______का निमित्त नही बनता। 

 उत्तर _सहाय

(c)जिस जीव का पुण्योदय हो उसे देवादिक के द्वारा ______का निमित्त नहीं बनता।

उत्तर _ दण्ड

 सत्य | असत्य कथन -


(a) देवादिक अपने छयओप सम ज्ञान से सबको युगपत् जान सकते हैं।

उत्तर _असत्य कथन

(b) तीव्र कषाय हो तो धर्मानुराग नहीं हो सकता।

 उत्तर _सत्य कथन

(c) देवादिक किसी जीव के पुण्य का उदय होने पर भी उसे दण्ड दे सकते हैं। 

उत्तर _असत्य कथन

 संक्षिप्त उत्तर -


ऐसे निमित्त जब देवादिक किसी जीव के सहाय हो या दण्ड देने के कारका हो___

:देवादिक छ योपसम ज्ञान से सबको युगपत् नहीं जान सकते अत्एव किसी जीव के मंगल करने अथवा न करने का ज्ञान देवादिक को एक ही काल में हो ऐसा संभव नहीं।

:यदि देवादिक अपने ज्ञान में जानेंगे ही नहीं तो जीव को सहाय या दण्ड देने के कारक कैसे हो सकेंगें।

Notes Written By Shreni Jain.

No comments: